Baarish Mein Tum lyrics in Hindi are available at Just Lyrics. Baarish mein tum is the best Hindi Romantic song sung by Miss Neha Kakkar and Mr. Rohanpreet Singh. This Hindi Romantic Song is Written By Mr. Samay. and published by T Series on 05 Sep 2022.
Sr. No | Particulars | Detail |
---|---|---|
1 | Song Name | Baarish Mein Tum |
2 | Singers’ Name | 1. Miss Neha Kakkar 2. Mr. Rohanpreet Singh |
3 | Lyrics By | Mr. Samay |
4 | Label | T-Series |
5 | Published on | 05 Sep 2022 |
Baarish Mein Tum Lyrics in Hindi |बारिश में तुम लीरिक्स हिन्दी में
तुम्हे बोलना पसंद है
मुझे बोलते हुए तुम
तुम्हे हँसना पसंद है
मुझे हँसते हुए तुम
बस इतना ही फर्क है
तेरी मेरी पसंद में
तुम्हे सब कुछ पसंद है
और मुझे पसंद हो तुम
तुमको बारिश पसंद है
मुझको बारिश में तुम
तुमको बारिश पसंद है
मुझको बारिश में तुम
हम्म…..
हर बादल से पूछ लेना
हमें चाहतें हैं तुम्हारी
है खबर आसमां को भी
हमें आदतें हैं तुम्हारी
हम्म…..
हर बादल से पूछ लेना
हमें चाहतें हैं तुम्हारी
है खबर आसमां को भी
हमें आदतें हैं तुम्हारी
ये तो जाने खुदा क्यूँ
वोही एक बस ना माने
तुम हो हर एक दुआ में
हर गुज़ारिश में तुम
तुमको बारिश पसंद है
मुझको बारिश में तुम
तुमको बारिश पसंद है
मुझको बारिश में तुम
हो ….
हर दिन मिलने हमसे
सावन का बादल बनकर आना
हम्म…..
हम हैं दीवाने तेरे
तू भी पागल बनकर आना
तुम्हे भीगना अच्छा लगता है
मुझे भीगती हुई तुम
फिर बारिश के हर मौसम में
मेरे साथ ही रहना तुम
के देख मोहब्बत मेरी
खुदा भी हो हैरान है
हो गई जो आज मुकम्मल
थे ख़्वाहिश में तुम
तुमको बारिश पसंद है
मुझको बारिश में तुम
तुमको बारिश पसंद है
मुझको बारिश में तुम