हिन्दी सैड गीत प्यार अच्छा लगता है लिरिक्स हिन्दी में

Hindi sad song Pyaar Acha Lagta hai lyrics in hindi at just lyrics. हिन्दी सैड गीत प्यार अच्छा लगता है लिरिक्स हिन्दी में अब जस्ट लिरिक्स पर उपलब्ध हैं।

24 जून 2020 हिन्दी सैड गीत प्यार अच्छा लगता है लिरिक्स हिन्दी में अब जस्ट लिरिक्स पर उपलब्ध हैं।
इस गीत के लिरिक्स नवजीत जी ने लिखे हैं और नवजीत जी ने ही अपने सुरों से सजाया है।

हिन्दी सैड गीत की जानकारी

क्र.सं.विषयजानकारी
1गीत का नामप्यार अच्छा लगता है
2गायकनवजीत जी
3लेखक नवजीत जी
4प्रकाशकNavjeet
5प्रकाशन तिथि 24 जून 2020

हिन्दी सैड गीत प्यार अच्छा लगता है लिरिक्स की विडियो

https://youtu.be/uYNGyWoR6b8

हिन्दी सैड गीत प्यार अच्छा लगता है लिरिक्स हिन्दी में

ना मुकम्मल ना तमाम हुआ
दिल टूटने का किस्सा हो आम हुआ
उसने प्यार भी ऐसा किया
मेरे मरने का इंतज़ाम हुआ
उसे फूल जो मैंने दिये
सूखे हुए वहीं मोड़ पे मिले
मेरे यार को प्यार अच्छा लगता है
चाहे कहीं और से मिले
मेरे यार को प्यार अच्छा लगता है
चाहे कहीं और से मिले….

तंग होने में ही मज़ा है सुकून के लिए
इश्क यहाँ कौन करता है
मैं मनाने में वक़्त तो लगा दूँ
पर उसको रूठ जाने में
ज़रा भी वक़्त ना लगता है
नहीं चलता ऐसा नहीं चलता
प्यार में ऐसा नहीं चलता
तू मेरी दुआओं में किसी और की बाहों में
इश्क में बता ये कहा चलता
मुझे मिलता था जैसे वैसे अब औरों को
और वही लोर से मिले
मेरे यार को प्यार अच्छा लगता है
चाहे कहीं और से मिले
मेरे यार को प्यार अच्छा लगता है
चाहे कहीं और से मिले….

कभी लगे कि ये सब झूठ है
हम भी क्या करें आंखों से हमने देखा है
इन आंखों से देखा इन कानों से सुना है
वो जीने मरने के सपने सबको देता है
लाये हो कहां से लाये हो
इश्के कमाल कहां से लाये हो
हमें भी मिलते हो कहीं और भी खिलते हो
वो बात बता जहां से आये हो
कल ही मिला था मुझसे आकर मेरी बाहों में
तो लगा किसी और से मिले
मेरे यार को प्यार अच्छा लगता है
चाहे कहीं और से मिले
मेरे यार को प्यार अच्छा लगता है
चाहे कहीं और से मिले….

जस्ट लिरिक्स पर हिन्दी सैड गीत प्यार अच्छा लगता है लिरिक्स हिन्दी में के अलावा आप यह भी पढें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *