24 जून 2020 हिन्दी सैड गीत प्यार अच्छा लगता है लिरिक्स हिन्दी में अब जस्ट लिरिक्स पर उपलब्ध हैं।
इस गीत के लिरिक्स नवजीत जी ने लिखे हैं और नवजीत जी ने ही अपने सुरों से सजाया है।
हिन्दी सैड गीत की जानकारी
क्र.सं. | विषय | जानकारी |
---|---|---|
1 | गीत का नाम | प्यार अच्छा लगता है |
2 | गायक | नवजीत जी |
3 | लेखक | नवजीत जी |
4 | प्रकाशक | Navjeet |
5 | प्रकाशन तिथि | 24 जून 2020 |
हिन्दी सैड गीत प्यार अच्छा लगता है लिरिक्स की विडियो
हिन्दी सैड गीत प्यार अच्छा लगता है लिरिक्स हिन्दी में
ना मुकम्मल ना तमाम हुआ
दिल टूटने का किस्सा हो आम हुआ
उसने प्यार भी ऐसा किया
मेरे मरने का इंतज़ाम हुआ
उसे फूल जो मैंने दिये
सूखे हुए वहीं मोड़ पे मिले
मेरे यार को प्यार अच्छा लगता है
चाहे कहीं और से मिले
मेरे यार को प्यार अच्छा लगता है
चाहे कहीं और से मिले….
तंग होने में ही मज़ा है सुकून के लिए
इश्क यहाँ कौन करता है
मैं मनाने में वक़्त तो लगा दूँ
पर उसको रूठ जाने में
ज़रा भी वक़्त ना लगता है
नहीं चलता ऐसा नहीं चलता
प्यार में ऐसा नहीं चलता
तू मेरी दुआओं में किसी और की बाहों में
इश्क में बता ये कहा चलता
मुझे मिलता था जैसे वैसे अब औरों को
और वही लोर से मिले
मेरे यार को प्यार अच्छा लगता है
चाहे कहीं और से मिले
मेरे यार को प्यार अच्छा लगता है
चाहे कहीं और से मिले….
कभी लगे कि ये सब झूठ है
हम भी क्या करें आंखों से हमने देखा है
इन आंखों से देखा इन कानों से सुना है
वो जीने मरने के सपने सबको देता है
लाये हो कहां से लाये हो
इश्के कमाल कहां से लाये हो
हमें भी मिलते हो कहीं और भी खिलते हो
वो बात बता जहां से आये हो
कल ही मिला था मुझसे आकर मेरी बाहों में
तो लगा किसी और से मिले
मेरे यार को प्यार अच्छा लगता है
चाहे कहीं और से मिले
मेरे यार को प्यार अच्छा लगता है
चाहे कहीं और से मिले….