11 जनवरी 2024 लेटेस्ट हिन्दी सैड गीत जब से जुदा लिरिक्स हिन्दी में अब जस्ट लिरिक्स पर उपलब्ध हैं । इस हिन्दी सैड गीत के लिरिक्स पोइट एम के जी ने लिखे हैं और अश्वनी माचल जी ने अपने सुरों से सजाया है।
लेटेस्ट हिन्दी सैड गीत की जानकारी
क्र.सं. | विषय | जानकारी |
---|---|---|
1 | गीत का नाम | जब से जुदा |
2 | गायक | अश्वनी माचल जी |
3 | लेखक | पोइट एम के जी |
4 | प्रकाशक | Music World |
5 | प्रकाशन तिथि | 11 जनवरी 2024 |
लेटेस्ट हिन्दी सैड गीत जब से जुदा लिरिक्स की वीडियो
लेटेस्ट हिन्दी सैड गीत जब से जुदा लिरिक्स हिन्दी में
दहलीज़ पे आँखों की तुम
अश्कों को रख के कहीं चल दिये
राख हुए हैं सारे वहम
ख्वाब जो देखे सभी जल गए
जो तुम ही ना मेरे
तो किसको सुनाये
सौ टुकड़ो बिखरा हूं मैं
जब से जुदा तू हो गया
दिल ने धड़कना छोड़ दिया
जब से जुदा तू हो गया
दिल ने धड़कना छोड़ दिया …………
जो तुम ही ना मेरे
तो किसको सुनाये
सौ टुकड़ो बिखरा हूं मैं
जब से जुदा तू हो गया
दिल ने धड़कना छोड़ दिया
जब से जुदा तू हो गया
दिल ने धड़कना छोड़ दिया …………
चार कदम ही साथ चले तेरे
और फिर हो दूर गए हो
याद भी अपनी लेके जाते
पास मेरे जो भूल गए हो
चार कदम ही साथ चले तेरे
और फिर हो दूर गए हो
याद भी अपनी लेके जाते
पास मेरे जो भूल गए हो
मेरे दर पे क्यों आ के
लौट जाती बहारें
क्यों रुख ही ना हक में मेरे
जब से जुदा तू हो गया
दिल ने धड़कना छोड़ दिया
जब से जुदा तू हो गया
दिल ने धड़कना छोड़ दिया …………