नाचने वाले हैं हम सारे, महाराष्ट्र के 56वें निरंकारी संत समागम की गुरुवन्दना

महाराष्ट्र के 56वें निरंकारी संत समागम की गुरुवन्दना के उपलक्ष्य में; नाचने वाले हैं हम सारे निरंकारी गीत पर एक अद्भुत प्रस्तुती निरंकारी साध संगत औरंगाबाद के द्वारा दी गयी । just lyrics, लिरिक्स,कठपुतली

महाराष्ट्र के 56वें निरंकारी संत समागम की गुरुवन्दना के उपलक्ष्य में; नाचने वाले हैं हम सारे निरंकारी गीत पर एक अद्भुत प्रस्तुती निरंकारी साध संगत औरंगाबाद के द्वारा दी गयी. ।

इस गीत के माध्यम से जहाँ श्रधालुओं ने अपने सदगुरु के प्रति अपने भाव रखे, बहीं एक बहुत सुन्दर रूप में कठपुतली नृत्य (डान्स) प्रस्तुत किया। निरंकारी माता सुदीक्षा जी की महिमा का गुणगान इस रूप में करते हुए सभी साध संगत को ना केवल आत्म विभोर किया बल्कि नाचने पर मजबूर भी किया। इस गीत के लिरिक्स किसने लिखे यह तो सटीक रूप से पता नही लग पाया इसलिए यह श्रेय हम संत निरंकारी मिशन को ही देते हैं ।

गीत की जानकारी

Sr. No.ParticularsDetail
1गीत का नामनाचने वाले हैं हम सारे
2गायननिरंकारी साध संगत औरंगाबाद
3लेखनसंत निरंकारी मिशन
4उपलक्ष्यमहाराष्ट्र के 56वें निरंकारी संत समागम की गुरुवन्दना
5तारीख30 जनवरी 2023

नाचने वाले हैं हम सारे गीत के लिरिक्स , महाराष्ट्र के 56वें निरंकारी संत समागम की गुरुवन्दना

नाचने वाले हैं हम सारे
नाच नचाने वाला एक
नाचने वाले हैं हम सारे
नाच नचाने वाला एक

भान्ति भान्ति के पुतले अनेक
नाच नचाने वाला एक
भान्ति भान्ति के पुतले अनेक
नाच नचाने वाला एक

भाग्य सभी का लिखने वाला
सबका भाग्य विधाता एक
हो.. राजा भिखारी रंक भिखारी
देने वाला दाता एक
हो.. राजा भिखारी रंक भिखारी
देने वाला दाता एक
जन्म जन्म की दुनिया भूखी
भूख मिटाने वाला एक
जन्म जन्म की दुनिया भूखी
भूख मिटाने वाला एक
भूख मिटाने वाला एक

हम अनजाने कुछ ना जाने
घट घट जानणहारा एक
हम सब भवसागर की मारे
सबका तारणहारा एक
दुनिया में चलने वाले अनेक
हो दुनिया चलाने वाला एक
दुनिया में चलने वाले अनेक
हो दुनिया चलाने वाला एक
हो दुनिया चलाने वाला एक

आग लगाने वाले अनेकों
आग बुझाने वाला एक
हो.. भूले भटके हर राही को
राह दिखाने वाला एक
आज के इस जलते जगत में
सबको बचाने वाला एक
आज के इस जलते जगत में
सबको बचाने वाला एक
सबको बचाने वाला एक

नाचने वाले हैं हम सारे
नाच नचाने वाला एक
नाचने वाले हैं हम सारे
नाच नचाने वाला एक
भान्ति भान्ति के पुतले अनेक
नाच नचाने वाला एक
भान्ति भान्ति के पुतले अनेक
नाच नचाने वाला एक
भान्ति भान्ति के पुतले अनेक
नाच नचाने वाला एक

कठपुतली गीत के साथ यह भी देखें

FAQ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *