लेटेस्ट हिन्दी रोमांटिक गीत ढिंढोरा बाजे रे लिरिक्स हिन्दी में

latest hindi romantic song Dhindhora Baje Re lyrics in hindi at just lyrics. latest movie going to release on 28 july 2023 Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani.

28 जुलाई 2023 को रिलीज़ होने वाली हिन्दी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का लेटेस्ट हिन्दी रोमांटिक गीत ढिंढोरा बाजे रे लिरिक्स हिन्दी में अब जस्ट लिरिक्स पर उपलब्ध हैं । हिन्दी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के इस हिन्दी रोमांटिक गीत को प्रीतम जी ने लिखा है और दर्शन रावल जी एवं भूमि त्रिवेदी जी ने अपने सुरों से सजाया है ।

हिन्दी रोमांटिक गीत के बारे में जानकारी

क्र.सं.विषयजानकारी
1गीत का नामढिंढोरा बाजे रे
2गायकदर्शन रावल जी एवं भूमि त्रिवेदी जी
3लेखकप्रीतम जी
4गीत प्रकाशन दिनांक24 जुलाई 2023
5गीत प्रकाशकSaregama Music
6फिल्म का नाम रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
7अभिनेता रणवीर कपूर जी और आलिया भट्ट जी
8फिल्म प्रकाशन दिनांक28 जुलाई 2023

इस हिन्दी रोमांटिक गीत ढिंढोरा बाजे रे की विडियो

लेटेस्ट हिन्दी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के इस हिन्दी रोमांटिक गीत ढिंढोरा बाजे रे लिरिक्स हिन्दी में

ढिंढोरा बाजे रे
हर बन्दिश से छूट के
बस इश्क़ करेंगे टूट के
अब रोक सके तो रोक ले
दुनिया………..

अरे इश्क़ किया तो शर्म क्या
जी इश्क़ से बढ़के करम क्या
अब टोक सके तो टोक ले
दुनिया………..

हम दोनों बे मिसाल
सज धज के कमाल
बाहें डाले हुए बाहों में जो नाचे
ढिंढोरा बाजे रे ढिंढोरा बाजे रे
ढिंढोरा बाजे रे ढिंढोरा बाजे रे

दिन वो गुज़ारे गिन के सितारे
ये जिसके भी अंग लगे
ज़रा हवा पे जाने है उसको
है सुर ख्वाब के पंख लगे
अरे इसके सिंगार में
इन्द्र धनुष के ही जितने हैं रंग लगे
हो जो भी कहिए हजूर
ये शगन का सिन्दूर
ऐसे चन्दा जैसे मुखड़े पे साजे
ढिंढोरा बाजे रे ढिंढोरा बाजे रे
ढिंढोरा बाजे रे ढिंढोरा बाजे रे

उलझ के यहाँ सुलझते नहीं
यूं दिलों के माजरे
ढिंढोरा बाजे रे ढिंढोरा बाजे रे
ढिंढोरा बाजे रे ढिंढोरा बाजे रे

जस्ट लिरिक्स पर लेटेस्ट हिन्दी रोमांटिक गीत ढिंढोरा बाजे रे लिरिक्स हिन्दी में पढने के साथ यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *