दिया है तूने नफ़ीज़ तोहफा लीरिक्स हिन्दी में आपको जस्ट लीरिक्स वैबसाइट पर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। यह एक निरंकारी गीत है जिसमें निरंकार के द्वारा प्रदान की गई अमूल्य रहमतों की कदर कर पाने के सामर्थय की कामना की गयी है।
गीत के बारे में जानकारी
क्रम सं. | विषय | जानकारी |
1 | गीत का नाम | दिया है तूने नफ़ीज़ तोहफा |
2 | लेखक | बाबू गीतकार जी |
3 | गीतकार | मघर अली जी |
4 | संगीत प्रबन्धक | अमन ठिण्ड जी |
5 | एल्बम | महफ़िल – ए – रुहानियत (एपिसोड-1) |
6 | प्रकाशित कर्ता | सन्त निरंकारी मण्डल (रजि.), दिल्ली |
दिया है तूने नफ़ीज़ तोहफा लीरिक्स हिन्दी में
दिया है तूने नफ़ीज़ तोहफा
कदर करें हम हमें कदर दे
दिया है तूने नफ़ीज़ तोहफा
कदर करें हम हमें कदर दे
समझ सकें हम तुझे खुदाया
हमारी नज़रों को वो नज़र दे
दिया है तूने नफ़ीज़ तोहफा
नज़र अगर जाए मेरे मौला
तो जाए अपनी ही खामियों पर
नज़र अगर जाए मेरे मौला
तो जाए अपनी ही खामियों पर
ना अवगुणों पर निगाह डालें
तेरे सरोवर के हंस होकर
चुने हमेशा गुणों के मोती
तो ऐसा परवर दिगार वर दे
दिया है तूने नफ़ीज़ तोहफा
कदर करें हम हमें कदर दे
दिया है तूने नफ़ीज़ तोहफा
कही हैं ऊंची से ऊंची बातें
जो कह गए गई वो ज़िंदगी दे
कही हैं ऊंची से ऊंची बातें
जो कह गए गई वो ज़िंदगी दे
ना बू हो जिसमें गरज़ की कोई
तू बांदा परवर वो वंदगी दे
हम अपनी मर्ज़ी से कुछ करें ना
तू जैसा चाहता है वैसा कर दे
दिया है तूने नफ़ीज़ तोहफा
कदर करें हम हमें कदर दे
दिया है तूने नफ़ीज़ तोहफा
हो तन में ताकत हो मन में उल्फ़त
हो धन जो सेवा के काम आए
ओ…
हो तन में ताकत हो मन में उल्फ़त
हो धन जो सेवा के काम आए
मगर वहक जाऊँ जिसको पीकर
कभी ना लब तक वो जाम आए
रहें क्यूँ पीछे ऐ मेरे दाता
तू आप रहमत हमें अगर दे
दिया है तूने नफ़ीज़ तोहफा
कदर करें हम हमें कदर दे
दिया है तूने नफ़ीज़ तोहफा
हजूर माता जी मेहर करना
वचन तुम्हारे बसाएँ मन में
हजूर माता जी मेहर करना
वचन तुम्हारे बसाएँ मन में
तुम्हारे कदमों की धूल बनकर
रहें तुम्हारे ही इस चमन में
फैलाये झोली खड़ा है बाबू
ऐ मेरे सतगुर तू झोली भर दे
दिया है तूने नफ़ीज़ तोहफा
कदर करें हम हमें कदर दे
दिया है तूने नफ़ीज़ तोहफा