Sant nirankari mission, nirankari geet Shikve Se Shukar Mein Aayein lyrics in hindi at just lyrics.
Posted inधार्मिक लिरिक्स हिन्दी में / निरंकारी गीतों के लिरिक्स हिन्दी में

निरंकारी गीत शिकवे से शुकर में आएं लिरिक्स हिन्दी में

27 अक्टूबर 2021 को प्रकाशित यह निरंकारी गीत शिकवे से शुकर में आएं लिरिक्स हिन्दी में अब जस्ट लिरिक्स पर उपलब्ध हैं इस निरंकारी गीत के लिरिक्स जगत गीतकार जी ने लिखे है और इस गीत को सुनंदा जी, सोनम जी, निशा जी, सृत्ज़ वॉक्स जी, पवन जी, हिमांशु जी और गोल्डी जी ने गाया है

निरंकारी गीत की जानकारी

क्र.सं.विषयजानकारी
1गीत/भजन का नाम शिकवे से शुकर में आएं
2गायकसुनंदा जी, सोनम जी, निशा जी, सृत्ज़ वॉक्स जी, पवन जी, हिमांशु जी और गोल्डी जी
3लेखकजगत गीतकार जी
4प्रकाशन दिनांक27 अक्टूबर 2021
5copyrightसन्त निरंकारी मिशन

निरंकारी गीत शिकवे से शुकर में आयें की वीडियो

निरंकारी गीत शिकवे से शुकर में आएं लिरिक्स हिन्दी में

हर हाल में शुकर करते हुए
शिकायत ना करते हुए
अपनी ज़िन्दगी को हम
जीते चले जायें

शिकवे से शुकर में आएं—2
शिकवे से शुकर में आएं—2
जो रंग भाए निरंकार को
जो रंग भाए निरंकार को
रंग वही अपनाएं
रंग वही अपनाएं
शिकवे से शुकर में आएं
शिकवे से शुकर में आएं

कैसे हमें यह जो निरंकार प्रभु
परमात्मा ने ये ज़िन्दगी दी है
तो स्वास स्वास सिर्फ हर
स्थिति का शुकराना ही करना है
और मन में कभी किसी के
लिए गलत भावना नही रखनी है

अपने आप में पूर्ण है वो
जो दिया दातार ने
जो दिया दातार ने
उसमें ही है हमारा भला
जो किया दातार ने
जो किया दातार ने
पूरे का है सब कुछ पूरा
ऐसी सोच बनायें
शिकवे से शुकर में आएं—2
शिकवे से शुकर में आएं—2

जब हम अपना कनेक्शन
इस परमात्मा से बना लेते हैं
इस निरंकार के एहसास में रहते हैं
तो फिर यह हर परिस्थिति में
ही एक शुकराना निकलता है

करते हैं शुकर तो भगती फिर
हो जाती बलवान है
हो जाती बलवान है
सब कुछ मालिक पे
छोड़ें अगर ज़िन्दगी आसान है
ज़िन्दगी आसान है
करके समर्पण भव से
नईयां पार लगाएं
शिकवे से शुकर में आएं—2
शिकवे से शुकर में आएं—2

दिल को हमने इतना विनम्र बनाना है
के कोई भी अच्छा कार्य करे तो
उसका अहंकार मन में ना आए

अपने मन से जो मैं ना गई
हरी का बास नहीं होगा
हरी का बास नहीं होगा
रहेगा परेशान हरदम ही
जब मन दास नहीं होगा
जब मन दास नहीं होगा
मैं मेरी तज के जगत में
हम तूही तूही गायें
शिकवे से शुकर में आएं—4
शिकवे से शुकर में आएं—4

जस्ट लिरिक्स पर निरंकारी गीत शिकवे से शुकर में आएं लिरिक्स के साथ आपको यह भी पसंद आएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *